Champions Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक शानदार क्रिकेट खेली है और अगर वे इसी लय को बनाए रखते हैं, तो फाइनल में जगह पक्की कर सकते हैं। कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “भारत की क्रिकेट की गुणवत्ता शायद इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन रही है। उन्होंने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है और अगर वे इसे जारी रखते हैं, तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता।” हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि ट्रैविस हेड भारत के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
Champions Trophy: दिनेश कार्तिक ने कही ये बात
India vs Australia मैच पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि “रवि शास्त्री ने ट्रैविस हेड को ‘ट्रैविस हेडेक’ नाम दिया है, क्योंकि वह भारत के लिए हर बड़े मुकाबले में सिरदर्द बने हैं। उन्होंने जिस गति से रन बनाए हैं, वह भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं और बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से दबाव हटा सकते हैं।” आंकड़ों की बात करें तो हेड ने अपनी पिछली 25 पारियों में भारत के खिलाफ 1260 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 57.3 है। वहीं Champions Trophy के अलावा 2023 से अब तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने भारत के खिलाफ 56.6 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
ट्रैविस हैड बन सकेंगे दिक्कत
भारत के गेंदबाजों के लिए ट्रैविस हेड को जल्दी आउट करना बेहद जरूरी होगा। आंकड़ों के अनुसार, हेड जब गेंदबाजों के ‘ओवर द विकेट’ गेंदबाजी करने पर 48.9 की औसत से रन बनाते हैं, लेकिन ‘अराउंड द विकेट’ यह औसत घटकर 33.4 रह जाता है। हालांकि, भारतीय गेंदबाज इस कोण से उन्हें आउट करने में सफल नहीं हो पाए हैं। उनके खिलाफ नई गेंद से स्टंप लाइन पर गेंदबाजी कर गेंद को बाहर स्विंग कराना Champions Trophy के लिए एक कारगर रणनीति हो सकती है, क्योंकि 2023 से अब तक हेड की औसत इस लाइन पर मात्र 9.7 है। इसके अलावा, 8-10 मीटर की हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करना भी प्रभावी हो सकता है, क्योंकि हेड इस लेंथ की गेंदों के खिलाफ केवल 8.2 की औसत से रन बना पाए हैं।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.