Greater Noida West: अजनारा होम्स सोसाइटी में दूषित पानी से 300 से अधिक लोग बीमार

Greater Noida

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में दूषित पानी की सप्लाई से हड़कंप मच गया है। निवासियों ने आरोप लगाया है कि पीने के पानी में बदबू आ रही है, जिससे सोसाइटी के अलग-अलग टॉवरों में रह रहे 300 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। बीमारी के लक्षणों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत प्रमुख है। Ajnara Homes Society निवासियों ने मेंटेनेंस टीम को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिला।

Greater Noida West: एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने कही ये बात 

सोसाइटी की एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं। कई बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें स्कूल नहीं भेजा गया, वहीं महिलाओं और सीनियर सिटीजन भी पानी से जुड़ी बीमारी के कारण असहज महसूस कर रहे हैं। Ajnara Homes Society के व्हाट्सएप ग्रुपों में लगातार बीमारियों की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में डर और नाराज़गी दोनों बढ़ रही है।

सोसाइटी निवासी हो रहे हैरान

वहीं  Greater Noida West की सोसाइटी निवासी दिनकर पांडे ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि मौसम के बदलाव के कारण उनके ससुर की तबीयत खराब हुई है, लेकिन जब पड़ोस के कई लोगों ने भी वही लक्षण बताए तो शक गहराया। उन्होंने बताया कि टॉवर वी, वी वन, एम और एन में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। Ajnara Homes Society के निवासियों ने अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि अधिकारी मौके पर आकर पानी की गुणवत्ता की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करें ताकि यह समस्या जल्द खत्म हो।

Related posts

Leave a Comment