IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर (KKR) और लखनऊ सुपर जाएंट्स LSG के बीच आज, मंगलवार 8 अप्रैल को आईपीएल 2025 का धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा। यह मुकाबला पहले रविवार को होना था, लेकिन रिशेड्यूलिंग के कारण आज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के पास अभी तक चार-चार अंक हैं, यानी दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं। ऐसे में यह मैच प्लेऑफ रेस के लिए काफी अहम हो गया है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर और टीवी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा। जाने पूरी खबर।
IPL 2025: कप्तान ऋषभ पंत के फॉर्म से टीम की बढ़ी चिंता
मैच का खास आकर्षण रहेगा सुनील नरेन और उनके फैन दिग्वेश राठी के बीच मुकाबला। केकेआर (KKR) के अनुभवी ऑलराउंडर नरेन के खिलाफ लखनऊ के युवा गेंदबाज दिग्वेश खुद को साबित करने उतरेंगे। केकेआर की टीम वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह की अच्छी फॉर्म के कारण आत्मविश्वास से भरी है। हालांकि, डिकॉक और नरेन की ओपनिंग जोड़ी अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं लखनऊ के लिए कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय है, जो अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
जाने किसकी प्लेइंग-11 है ज्यादा मौजूद
वहीं IPL 2025 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 की बात करें तो केकेआर (KKR) की ओर से क्विंटन डिकॉक, नरेन, रहाणे, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे सितारे मैदान पर होंगे। लखनऊ के लिए मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और शार्दुल ठाकुर जैसे मैच विनर खेलते नजर आएंगे। ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुभव भारी पड़ता है या युवा जोश। आज का मुकाबला आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मैचों में से एक साबित हो सकता है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.