Gautam Budhha Nagar: गौतमबुद्ध नगर जिला फीस रेगुलेटरी कमेटी की बैठक डीएम मनीष वर्मा की अध्यक्षता में सूरजपुर कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में कमेटी के सचिव ने बताया कि जिले के कुल 144 स्कूलों ने फीस वृद्धि का विवरण प्रस्तुत किया है, जिसमें से तीन स्कूल है अमर पब्लिक स्कूल सेक्टर-37 नोएडा, पारस पब्लिक स्कूल गांव मिल्क लिच्छी, और संत किशोरी विद्या मंदिर सेक्टर-158 नोएडा ने निर्धारित मानकों से अधिक फीस वसूली की है। इन तीनों स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Gautam Budhha Nagar: जाने डीएम ने क्या आदेश दिए
डीएम वर्मा ने निर्देश दिए कि जिन 76 स्कूलों ने इस वर्ष की गई फीस में वृद्धि का कोई विवरण प्रस्तुत नहीं किया है, उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, इन स्कूलों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है। डीएम ने यह भी कहा कि फीस में पारदर्शिता जरूरी है और मानकों से अधिक राशि वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन समिति के गठन से हो रही कार्रवाई
बता दे कि Gautam Budhha Nagar के डीएम ने स्कूलों की जांच के लिए 7 अलग-अलग समिति गठित की है, जिनकी अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम दादरी, एसडीएम सदर, एसडीएम जेवर, तहसीलदार दादरी, तहसीलदार सदर और डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे करेंगे। ये समितियां अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण करेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि किसी भी स्कूल द्वारा छात्रों या अभिभावकों को ड्रेस, किताबें, जूते-मोजे आदि एक निर्धारित स्थान से खरीदने के लिए बाध्य न किया जाए। शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी तत्काल कार्रवाई करेंगे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.