Jaat: जालंधर पुलिस ने हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘जाट’ के कुछ दृश्यों को लेकर अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, और विनीत कुमार सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर बुधवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत दर्ज की गई है, जिसमें जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप शामिल है। साथ ही फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलीनेनी और प्रोड्यूसर्स पर भी केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म के एक दृश्य ने ईसाई समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है।
Jaat: फिल्म के इस सीन पर मच रहा है बवाल
शिकायत के अनुसार, फिल्म में रणदीप हुड्डा के किरदार को एक चर्च के भीतर क्रूस के नीचे, पवित्र स्थल पर खड़े दिखाया गया है, जबकि लोग प्रार्थना कर रहे होते हैं। इस दृश्य में डराने और अनुचित व्यवहार जैसे दृश्य भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता का दावा है कि फिल्म को जानबूझकर गुड फ्राइडे और ईस्टर के पवित्र महीने में रिलीज किया गया ताकि ईसाई समुदाय नाराज़ हो और देशभर में दंगे फैलें। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है, क्योंकि इससे शांति भंग होने की आशंका जताई गई है।
फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा ने निभाया दमदार रोल
सनी देओल की फिल्म ‘Jaat’ एक ऐक्शन थ्रिलर है जिसमें रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका में हैं। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कसांद्रा, जरीना वहाब और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म गोपीचंद मलीनेनी के निर्देशन में बनी उनकी पहली हिंदी फिल्म है और इसे मिथ्री मूवी मेकर्स तथा पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म ने पहले वीकेंड में ₹32 करोड़ की कमाई की है। वहीं, गुरुवार को सनी देओल ने पुष्टि की कि वह ‘जाट 2’ में भी नजर आएंगे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.