Noida में भारत विकास परिषद का भव्य अधिष्ठापन समारोह ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ हुआ सम्पन्न,

Noida

Noida: भारत विकास परिषद नोएडा शाखा का अधिष्ठापन समारोह एवं एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र गंगल, सचिव राम रतन शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं संयोजिका कंचन गुप्ता ने वर्ष 2025-26 के लिए विधिवत शपथ ग्रहण की। सभी पदाधिकारियों ने परिषद की मूल भावना संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण को और अधिक सशक्त रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Noida: सासंद महेश शर्मा की उपस्थिति ने जीता लोगो का दिल

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं नोएडा विधायक पंकज सिंह और अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता ने विशेष अतिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल ने की, जबकि अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल उपस्थित रहीं।

इन लोगो की मदद से हुआ कार्यक्रम का सफल आयोजन

बता दे कि Noida में आयोजित इस भव्य आयोजन की संयोजन जिम्मेदारी पंकज जिंदल, अतुल वर्मा और कुलदीप गुप्ता ने निभाई। समारोह में शाखा संरक्षक मधुसूदन दादू एवं वरिष्ठ सदस्य प्रताप मेहता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ की थीम को सार्थक बनाया। समारोह ने यह संदेश दिया कि राष्ट्रसेवा के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment