Greater Noida: गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई

Greater Noida

Greater Noida: जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के तत्वावधान में मंगलवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम बार सभागार में आयोजित हुआ, जहां पहली बार यज्ञ का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जानकारी के लिए बता दे कि इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट और सचिव अजित नागर एडवोकेट ने क्रमशः कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन किया। बार पदाधिकारियों ने अभिषेक शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, वहीं युवा अधिवक्ताओं ने उन्हें भगवान परशुराम का प्रतीक ‘फरसा’ भेंट कर उत्साहवर्धन किया।

अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए परशुराम जी के चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने चैंबर की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री से समाधान की मांग करने की बात कही। मुख्य अतिथि अभिषेक शर्मा ने भी चैंबर की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान हेतु मुख्यमंत्री से मिलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह बार के हित में हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर योगेंद्र भाटी, रामशरण नागर, देवीशरण शर्मा, राजीव शर्मा, चंद्रकला, अपर्णा सिंह, नीतू तिवारी, अंजना शुक्ला सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने भगवान परशुराम जी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment