जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था ने बचाई 15 फिट गहरे नाले में गिरी गाय की जान।

भंगेल | शालू शर्मा :
नोएडा के भंगेल गांव , सेक्टर 82 की बाबा मार्किट के करीब प्राधिकरण की लापरवाही के कारण 10 से 15 फिट गहरा नाला-सीवर खुला पड़ा रह गया। नाला खुला होने के कारण दोपहर के समय उसमे एक गाय फिसल कर गिर गयी। इस हादसे के बाद चारो तरफ भीड़ इकठ्ठा हो गयी। घटना की जानकारी तुरंत जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था को दे दी गयी।


सूचना मिलते ही संस्था के सदस्य सूरज मिश्रा मौके पहुँच गए। उन्होंने जेसीबी मशीन मंगवाकर स्थानीय लोगो की मदद से गौमाता को सुरक्षित नाले से बाहर निकलवाया। प्राधिकरण की इस लापरवाही के कारण कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है और किसी की जान भी जा सकती है। प्राधिकरण से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर भी ध्यान दिया जाये ताकि ऐसी कोई घटना भविष्य में न हो।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764

Related posts

Leave a Comment