ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने द्वारा साप्ताहिक वेबिनार करोना स्पेशल में ” दिल से दिल की बात” कार्यक्रम के तहत इस सप्ताह कोविड से अनाथ हुआ बच्चों पर परिचर्चा की गयी। यह कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग के अतिरिक्त फेसबुक पर भी सीधा प्रसारित हुआ । फाउंडेशन की राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशु कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी त्यागी ने की और संचालन का कार्यभार डॉ. अतुल चौधरी ने संभाला। मुख्य वक्ता श्री अतुल कुमार सोनी (डी.पी.ओ) महिला एवं बाल विकास, ज़िला गौतम बुद्ध नगर, ने इस कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के बारे में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्हें विस्तृत रूप से समझाया गया कि किस प्रकार सामाजिक संस्थाएं भी इस कार्य में सहयोग कर सकती हैं । उन्होंने ये भी आश्वासन दिया की ज़िला गौतम बुद्ध नगर सम्रग रूप के कार्यरत है और कितने सारे अलग अलग माधयम से सभी लोग इस पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के योगदान की भी प्रशंसा की । इन सारी योजनाओं की नियमित जानकारी लोकल कैम्प्स के द्वारा लगातार नागरिकों को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में लगभग ५० लोगों ने भाग लिया।
गौतम बुध नगर के प्रबुद्ध संस्थाओं के मुख्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने संकट में हाथ उठाकर “हम सब साथ है” का आश्वासन दिया। इस मौके पर एक्टिव एन.जी.ओ से नवरत्न फॉउण्डेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर ,ग्राम प्रधान संघठन की अध्यक्ष विमलेश जी, ऐक्टिव सिटीजन टीम के अध्यक्ष अलोक सिंह ,सेक्टर 52 की महासचिव अंजलि सचदेवा, संजय, प्रोफेसर शेफाली ,सुनीता जेटली ,अलका वर्मा ,सौरभ त्यागी, नारी प्रगति की टीम के सभी सदस्य पूरे उत्साह एवं संकल्प के साथ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.