सुनपुरा में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के आगमन पर विरोध।

सुनपुरा | कपिल कुमार :

कल ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी संपुरा का दौरा करेंगे। दौरे से पहले गांव वालों को लुभाने के लिए गांव के सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया जिससे ठेकेदार ओर अधिकारीयो की पोल खुलने से बच सके। अभी तक सुनपुरा गांव की 130 मीटर लम्बी मेन रोड में कुछ सीवर के ढक्कन टूटे हुए थे। पर जैसे ही यह बात पता चली कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कुछ अधिकारी सुनपुरा गांव में दौरा करने आएँगे उन्होंने वहा तुरंत काम चालू करा दिया।

प्रदीप डाहलिया ने कहा की “मै ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के उन सभी अदिकारियों पर विरोध दर्ज करता हूँ जो कल अपने गांव वालों के प्रति भला बने के लिए सुनपुरा गांव आ रहे है। प्राधिकरण के अधिकारी जब से कहा गये थे जब गांव वालों को मदद की जरूरत थी। जब गांव कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब कोई अधिकारी क्यों नहीं आया। कोरोना महामारी के दौरान ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा इन में से किसी भी गांव में (सुनपुरा, सैनी, वैदपुरा, खेड़ी, सादुलपुर, भोला रावल) कोई सहायता नहीं दी गई। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की नजर सिर्फ गाँव के किसानों की जमीन पर रुकी हुई है। पिछले साल कोरोना के बाद अगस्त 2020 में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियो द्वारा गांव में जमीन खरीदने के लिए तो कैम्प लगाया गया था। ना ही गांव की किसी भी प्रकार की कोई समस्या सुने के लिए ओर ना ही विकास के लिए सिर्फ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नजर सीधे सीधे किसानों की जमीन पर टिकी हुई है जमीन लेने के बाद कोई भी अधिकारी गांव की तरफ जाकर भी नही देखे हैं। आज वह अधिकारी किस लिए गांव आ रहे है।”

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें

Related posts

Leave a Comment