ग्रेटर नॉएडा (अमन आनंद):
नॉएडा प्राधिकरण ने सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ कड़े एक्शन लिए है| सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक कैप्टाउन हाउसिंग सोसाइटी में खाली पड़े 20 विला और 3 टावर शील कर दिए है| नॉएडा प्राधिकरण का कहना है की बिल्डर पे आईएफएमएस का करीब 1 करोड़ रुपया बकाया था | बार बार नोटिस भेजने के बावजूद बिल्डर के तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा था और नहीं बकाया राशि का भुखतान हुआ | इसी वजह से अथॉरिटी को एक्शन लेना पड़ा और सुपरटेक के विला और टावर सील कर दिए | प्राधिकरण के अधिकारीयों ने बताया की डेडलाइन ख़तम होने के बाद प्राधिकरण के सीईओ ऋतू माहेश्वरी ने ये शख्त कदम उठाया | साथ ही प्राधिकरण ने टावर में चल रहे बाकी कामो को भी बंद करा दिया |
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.