कुंभकरण की नींद सोया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, विकास कार्य के लिए नहीं बचेगी कोई जमीन।

ग्रेटर नोएडा( कपिल कुमार)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में आने वाले गांव तिलपता में पूरी तरह कॉलोनाइजरओ कब्जा हो चुका है बहुत कम समय में ही तिलपता गांव को इन कॉलोनाइजर ने घेर लिया है वह दिन दूर नहीं जब यह गांव भी खोड़ा कॉलोनी की तरह बेकार हो जाएगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को विकास के लिए कोई जमीन ही नहीं मिलेगी तो विकास कार्य कहां होंगे जबकि है गांव सबसे महत्वपूर्ण लोकेशन पर आता है अगर इस गांव का विकास नहीं हो पाया तो यह ग्रामीणों के लिए बहुत दुख की बात है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से भी कोई ठोस कार्रवाई इन पर नहीं की जा रही है जिससे कि इनके हौसले बुलंद है और तेजी से यह लोग अपने कार्य में लगे हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि वह इन अवैध निर्माणों को रोके, जिससे शहर की सूरत को बिगड़ने से बचा जा सके।

लिंक रोड

एक लिंक रोड 130 मीटर रोड से दादरी बाईपास को जोड़ने के लिए बनना है लेकिन जहां से वह बनना है उस जगह पर भी कॉलोनियां काटी दी गई है मकान बनाए जा रहे हैं तो यह रोड बने तो बने कैसे, कैसे विकास कार्य हो।

ग्रामीणों को उठानी चाहिए आवाज

इन कॉलोनियों के खिलाफ ग्राम वासियों को आवाज उठाने चाहिए क्योंकि इससे उनके विकास कार्यों में ही बाधा आएगी उनके संसाधनों पर ही यह लोग कब्जा करेंगे।

Related posts

Leave a Comment