क्या शहर को बसाने में प्राधिकरण कि कोई रुचि नहीं है?
ग्रेटर नोएडा( कपिल कुमार)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एरिया में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण चल रहा है ऐसा लगता है कि मानो यहां कोई प्राधिकरण काम ही नहीं कर रहा है जिधर देखो उधर लोग अपनी मर्जी से कालोनियां काट रहे है, चाहे हम डूब क्षेत्र की बात करें या गांवो की बात करें सब जगह अवैध निर्माण चल रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आंख बंद करके बैठा है।
लोगों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं अधिकारी सिर्फ कागजों में ही कार्रवाई कर रहे है जमीन पर कोई भी कार्यवाही नहीं दिख रही है बिना किसी रोक-टोक के कॉलोनाइजर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
प्राधिकरण के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी भूल चुके हैं लेकिन शहर के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है तो हम आपको बता रहे हैं कि कहा अवैध निर्माण चल रहा है डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण हिंडन नदी की धारा तक पहुंच गया है। जिन गांवों में ज्यादा अवैध निर्माण चल रहा है वे है रोजा, जलालपुर, मिलक, सादुल्लापुर , सैनी, सुनपुरा, तुस्याना, कैलाशपुर, तिलपता, खोदना खुर्द आदि गांव में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण चल रहा है और प्राधिकरण की तरफ से कोई भी ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई, कब चलेगा बाबा का बुलडोजर?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जवाब देना होगा
अवैध निर्माण पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा हुआ है और आए दिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इस पर लगाम लगानी होगी और ध्वस्त करना होगा अब वह अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता है बाबा का बुलडोजर चलाना ही होगा
गरीब और भोली भाली जनता को लुटने से बचाए प्राधिकरण
अवैध निर्माण कर कॉलोनाइजर गरीब, बाहरी और भोली भाली जनता को अपने चंगुल में फंसा देते हैं उन्हें पक्के प्लॉट बता कर के बेच दिए जाते हैं गरीब लोग अपने जीवन भर के कमाई इन कॉलोनाइजर को सौंप देते हैं इन लोगों को लूटने से बचाना भी प्राधिकरण की ही जिम्मेदारी है प्राधिकरण लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें जिससे कि लोग उनके चंगुल में ना फस सके।
