दादरी (कपिल कुमार)
गौतम बुध नगर की सबसे महत्वपूर्ण तहसील दादरी में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है दादरी तहसील में प्राइवेट लोगों का कब्ज़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है तहसील में आपको ज्यादातर सीटों पर ऐसे लोग काम करते मिलेंगे जिनका किसी भी सरकारी कागज पर कोई रिकॉर्ड नहीं है यह लोग सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए यहाँ बिठाए गए हैं।
आपकी खतौनी के साथ कुछ भी हो सकता है
खतौनी पर आदेश चढ़ाने का काम भी बाहरी लोगों कर रहे हैं आपकी खतौनी पर कुछ भी चढ़ा सकते हैं और कुछ भी हटा सकते हैं इन्हें दादरी के एसडीएम भी नहीं जानते उनके पास भी इनका का कोई रिकॉर्ड नहीं है हम आपको बताते हैं खतौनी पर आदेश चढ़ाने वाले का नाम है नरेंद्र यह बेचारा इतना सज्जन आदमी है कि काम करने की एवज में तनख्वाह भी नहीं मांगते, बिना तनख्वाह के भी चार पहिया वाहन से रोजाना आते जाते हैं अच्छी संपत्ति के मालिक हैं और एक अच्छी जिंदगी जीते हैं ऐसे ही कुछ और लोग भी हैं जो आपको खतौनी निकाल कर देते हैं वह भी बेचारे तनख्वाह नहीं लेते, उनमें से एक है ज्ञानेश, यह लोग सिर्फ और सिर्फ रिश्वत लेते हैं खुद लेते हैं और अपने आकाओं को देते हैं।
दादरी तहसील पर शशि भूषण तिवारी का ही होल्ड है?
शशि भूषण तिवारी के रुतबे और शोहरत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं यह लगभग वर्ष 2002 में अन्य जनपद से ट्रांसफर होकर गौतम बुध जनपद में आए थे और तभी से दादरी तहसील में ही काम कर रहे है इनके बड़े भाई गौतम बुध नगर में ही एडीएम और एसडीम के पद पर नियुक्त रहे थे शशि भूषण तिवारी उसी समय से तहसीलदार पेशगारी के पद पर तैनात है मात्र दिखावे के लिए उनके द्वारा किसी अन्य पद पर नौकरी भले ही की हो परंतु तहसीलदार पेशगारी के पद को इनकी शोहरत और रुतबे के चलते इनसे कोई पद छुड़ा नहीं पाया, मजे की बात तो यह है यह व्यक्ति कभी कार्यालय में आपको कार्य करते हुए नहीं दिखाई देंगे बल्कि कार्य करवाते हुए दिखाई देंगे इनके द्वारा और अधिकारियों की मिलीभगत से 10 से 12 प्राइवेट व्यक्ति तैनात किए हुए हैं जिसे देखकर यह मालूम ही नहीं पड़ता कि शशि भूषण तिवारी किसी अधिकारी के पद पर नियुक्त है अथवा लिपिक पद पर है, चार पहिया वाहन से ड्राइवर के साथ आना जाना ग्रेटर नोएडा की पॉर्श सोसाइटी में रहना, इनका लाइफस्टाइल है शशि भूषण तिवारी जब से यह दादरी तहसील में आए हैं इनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए, लिपिक पद पर रहते हुए कोई व्यक्ति इनके जैसी अस्सो आराम की जिंदगी नहीं जी सकता है। कहां जाता है पूरी तहसील पर शशि भूषण तिवारी का ही होल्ड है शशि भूषण तिवारी ने अपने रिश्तेदारों को तहसील में अलग-अलग काम पर बिठा रखा है और इन्हीं लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
दादरी एसडीएम और तहसीलदार दादरी को बताना कि ये कौन लोग है।
दादरी एसडीएम से पूछना चाहते हैं यह कौन लोग है जो आपके ऑफिस में काम करते हैं राहुल तिवारी, अभिषेक तिवारी, आकाश सागर और चमन दादरी एसडीएम सभी लोगों को बताएं कि यह लोग किस आधार पर दादरी तहसील में कार्य कर रहे हैं वह भी बिना तनखा के और ऐसे ही लोग तहसीलदार के कार्यालय में कार्य कर रहे हैं उनके नाम है मिंटू तिवारी, भरत तिवारी, अतुल और राहुल तिवारी तहसीलदार दादरी भी बताएं कि कार्यालय में यह लोग कौन है और किस आधार पर कार्य कर रहे हैं वह भी बिना तनखा के।
बाहरी लोग पर एफआईआर हो।
अब तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि दादरी तहसील में क्या खेल चल रहा है यह सब लोग किसानों और जनता की मेहनत की कमाई को रिश्वत के रूप में मिल बांट करके खा रहे हैं जिलाधिकारी को दादरी तहसील की जांच करानी चाहिए भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो, जो भी बाहरी लोग काम कर रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर हो और उन्हें जेल भेजा जाए, बिना किसी परमिशन के लोग यहां कैसे काम कर सकते हैं, जिला प्रशासन को इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगनी चाहिए।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.