कर्नाटक के सीएम बोले- लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करें लोग

Karnataka CM said - people should follow the orders of the Supreme Court regarding loudspeakers

नई दिल्ली। लाउडस्पीकर विवाद अब कर्नाटक भी पहुंच गया है। सोमवार सुबह हिंदू संगठनों ने मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगी। बोम्मई ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने भी 2002 में इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण ढंग से लागू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।’
बता दें कि सीएम बोम्मई जिला पंचायतों के सीईओ की बैठक और गायत्री पीठ मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिशों के अनुसार एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के उपयोग के लिए स्थान और डेसिबल स्तर स्पष्ट रूप से बताए गए हैं।
जारी होंगे दिशा-निर्देश
बोम्मई ने आगे बताया कि कर्नाटक सरकार ने साल 2022 में इस आदेश को लागू करने के लिए एक आदेश जारी किया था। हमने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकारों के आदेशों को लागू करने का फैसला किया है। आदेश को लागू करने के निर्देश पर, उन्होंने कहा, ‘आदेश को लागू करने का दायित्व अपने संबंधित क्षेत्रों में डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के पास है। आदेश को लागू करने के लिए उपयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।’


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment