कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, वाहन के पेड़ से टकराने से 7 लोगों की हुई मौत, 10 घायल

horrific road accident in karnataka 7 killed, 10 injured when vehicle collides with tree

बेंगलुरु। कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसा होने की जानकारी मिली है। बीती रात धारवाड़ के निगडी में एक वाहन के पेड़ से टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग शादी में शामिल होने के बाद बेंककट्टी लौट रहे थे। इस दौरान वाहन चालत की लापरवाही के चलते वाहन पेड़ से जा टकराया। इस वाहन में 21 लोग सवार थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 ए आइपीसी (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे कि जांच चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। घटना में घायल हुए लोगों को हुबली के केआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना उस समय हुई जब एक परिवार के कई सदस्य एक समारोह में शामिल होकर मनासुर गांव से वापस लौट रहे थे। पीड़ितों की पहचान अनन्या (14), हरीश (13), महेश्वर (11), शिल्पा (34), नीलाव्वा (60), मधुश्री (20) और शंभूलिंगैया (35) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मार्च में हुआ था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले 19 मार्च को कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा सामने आया था। कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment