मेरठ। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने पठानकोट के मनप्रीत को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर राजफाश किया है कि वारदात में प्रयुक्त हथियार मुजफ्फरनगर के सुंदर नामक व्यक्ति ने मुहैया कराए थे। मुजफ्फरनगर पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क कर सुंदर के बारे में पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सुंदर मुजफ्फरनगर जिले में कहां का रहने वाला है, लेकिन पंजाबी गायक की हत्या में पश्चिम उप्र कनेक्शन सामने आने पर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने ली है हत्या की जिम्मेदारी
पुलिस के अनुसार गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बिश्नोई का कनेक्शन भी यूपी के बदमाश सनी काकरान और अतुल जाट से है। ऐसे में देखा जा रहा है कि अन्य जनपदों के बदमाशों का कनेक्शन तो इस हत्याकांड से नहीं जुड़ा है। बीते रविवार को पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच को पंजाब सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। इसी बीच गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। उधर, पंजाब पुलिस ने पठानकोट के मनप्रीत को हत्याकांड में गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार मुजफ्फरनगर के सुंदर ने मुहैया कराए थे। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि पंजाब पुलिस से संपर्क कर हथियार मुहैया कराने वाले सुंदर के संबंध में पड़ताल की जा रही है।
इस हथियार से हुई थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला व दो साथियों पर 2 मिनट 30 सेकेंड तक फायरिंग की गई थी। फायरिंग में एएन-94 रशियन असाल्ट रायफल का इस्तेमाल हुआ। यह रायफल टू राउंड बर्स्ट मोड में प्रति मिनट 600 राउंड और फुल आटो मोड में 1800 गोलियां प्रति मिनट फायर करती है। इंटरनेट मीडिया पर पंजाब पुलिस के अधिकारी का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह मुजफ्फरनगर के सुंदर द्वारा हथियार मुहैया कराना बता रहे हैं।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.