ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की जेपी ग्रींस सोसायटी में दो चीनी जासूस के ठहरने के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चीनी जासूस के लिए ठहरने की व्यवस्था कराने के आरोपति कैरी को गुरुग्राम स्थित पांच सितारा होटल से महिला मित्र के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कब्जे से फर्जी वीजा और कई भारतीय सिम बरामद किए गए।
जानकारी के मुताबिक, कैरी नोएडा- ग्रेटर नोएडा में क्लब और कई फैक्ट्रियां संचालित कर रहा था। जासूसी के शक को लेकर पुलिस की कई टीमें गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी द्वारा पकड़े दो गए चीनी जासूस ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) स्थित जेपी ग्रींस सोसायटी में ठहरे थे। जेपी ग्रींस सोसायटी अल्फा एक सेक्टर के समीप स्थित है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि दोनों के ठहरने की व्यवस्था उसके दोस्त कैरी ने की थी।
इंडो- नेपाल बार्डर से हुई गिरफ्तारी
बिहार में सीतामढ़ी जिला से लगने वाली इंडो-नेपाल बार्डर से दोनों चीनी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों चीनी जासूसों की पहचान लु लैंग उम्र लगभग 30 वर्ष और तो यूं हेलंग उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। अभी दोनों चीनी जासूसों को सुरसंड थाना पुलिस की हिरासत में रखा गया है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.