नयी दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया है। इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है।
PM मोदी ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि मतों की गिनती आज ही की जाएगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यक्रम 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसे में 11 अगस्त को अगले उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
TMC नहीं करेगी मतदान
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उपराष्ट्रपति चुनाव से खुद को दूर रखा है। टीएमसी ने मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का ऐलान किया है।
80 वर्षीय मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं। भले ही ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरिया बनाई हैं लेकिन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), आम आदमी पार्टी (आप), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने का ऐलान किया है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.