सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी के नेतृत्व में जलालपुर और मिल्क लच्छी में समाजवादी पार्टी के सदस्यता शिविर आयोजित किये गये।

ग्रेटर नॉएडा । कपिल कुमार

ग्रेटर नोएडा के गांव जलालपुर और मिल्क लच्छी में समाजवादी पार्टी के सदस्यता शिविर आयोजित किये गये। दोनों गांवों में बड़े उत्साह के साथ ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जलालपुर में चमन नागर व मनोज शर्मा के सौजन्य से और मिल्क लच्छी में डॉ महेंद्र नागर व किशन नागर के सौजन्य से शिविर आयोजित किए गए।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सपा का सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रहा है। लोग बहुत तेजी के साथ सपा से जुड़ रहे हैं। निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि जिला गौतमबुद्ध नगर में पार्टी के करीब एक लाख सदस्य बन चुके हैं। तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर डॉ महेंद्र नागर, चमन नागर, मनोज शर्मा, नवीन भाटी, संजय प्रजापति, विपिन सेन, सतीश नागर, रविन्द्र यादव, सोनू तंवर, विजयपाल सेन, राजशील नागर और परविंदर नागर आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment