ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
पिछले कई दिनों से शहर में कुछ अलग ही हलचल है जो अधिकारी एसी कमरों से बाहर नहीं निकलते थे वह पिछले कई दिनों से सड़कों पर खड़े हैं। झाड़ू लगवा रहे हैं पेंट करा रहे हैं टूटी हुई तार फेंसिंग को ठीक करा रहे हैं पेड़ों की कटाई छटाई की जा रही है। गाड़ी में बैठ करके देखा जा रहा है कि कहां तक नजर जा रही है और जहां तक नजर जा रही है वहां तक सब कुछ ठीक-ठाक है कि नहीं। अगर ठीक-ठाक नहीं है तो साहब तुरंत उसे खड़े होकर के सही करा रहे हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ सड़कों और कुछ जगह पर ही किया जा रहा है शहर से नदारद रहने वाला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट पेड़ों को सवारने में लगा हुआ है जहां पौधे नहीं है वहां पर पौधे लगाए जा रहे हैं रोड साइड की खाली जगहों पर बड़ी बड़ी झाड़ियां हो गई थी आज वह कहीं दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि आज हमारे शहर में सूबे के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ गौतम बुध नगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे, साथ ही एक्सपो मार्ट में राष्ट्रपति आ रही है उनके साथ भी प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। शहर में जो सारी तैयारियां हो रही है उन्हीं के लिए हो रही है जिस जगह और जिस रोड से उनका काफिला निकलेगा उन सभी जगहों को चमका दिया गया है। मुख्यमंत्री को कुछ भी गन्दा नहीं दिखना चाहिए।
