मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ही एनटीपीसी में किसानों पर लाठी और पानी की बौछार की गई।

दादरी । कपिल कुमार

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौतम बुध नगर में दो दिवसीय दौरा था एक तरफ मुख्यमंत्री शहर में दर्जनों योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी के पास किसानों पर लाठी और पानी की बौछार की जा रही थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया कि पहले की सरकारों में किसानों और नौजवानों पर लाठिया बरसाई जाती थी लेकिन जब से हमारी सरकार आई है किसानों और नौजवानों की बातों को शांति के साथ सुना गया है और उस पर कार्रवाई की गई है लेकिन देखने को कुछ और ही मिला, मंगलवार को जारचा थाना क्षेत्र में पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष हो गया किसान धरना देने के बाद लौट रहे थे रसूलपुर गांव में पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में ले लिया किसानों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां बरसा दी।

महिलाओं ने दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर दिया धरना

किसान और पुलिस के संघर्ष के दौरान कई किसानों को गंभीर चोट आई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस कार्रवाई के विरोध में महिला और किसानों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव किया, रात तक महिलाएं घर के बाहर बैठी रही। पुलिस ने सुखबीर खलीफा, परमेश राघव, मानवेंद्र भाटी, जितेंद्र, विनय कुमार, अनीता, पूनम देवी समेत 14 से अधिक किसानों को गिरफ्तार किया किसानों की रिहाई के लिए विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव किया गया है किसानों का कहना है कि रिहाई तक धरना चलता रहेगा।

महिलाओं ने दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर दिया धरना

Related posts

Leave a Comment