- यमुना प्राधिकरण ने किस्तों में पैसा जमा करने का विकल्प भरने वालों को ड्रॉ से बाहर रखने का फैसला किया है।
- किस्तों में प्लॉट खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें ड्रॉ से बाहर रखना उनके साथ धोखा है।
ग्रेटर नोएडा । कपिल कुमार
यमुना प्राधिकरण से जो लोग किस्तों पर ड्रॉ द्वारा प्लॉट लेने की उम्मीद लगाए हुए थे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है यमुना प्राधिकरण की ओर से 477 आवासीय भूखंडों की योजना के ड्रा मे उन्हीं आवेदनों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने एक मुक्त पैसे जमा करने का विकल्प चुना है लगभग 40000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने किस्तों में पैसे देने का विकल्प भरा था ऐसे में उन्हें प्लॉट मिलना मुश्किल है।
यमुना प्राधिकरण की इस योजना के लिए करीब 1 लाख लोगों ने फार्म जमा किए थे इनमें से 66096 ने एक ही किस्त में पैसे जमा करने का विकल्प चुना था यमुना प्राधिकरण ने किस्तों में पैसा जमा करने का विकल्प भरने वालों को ड्रॉ से बाहर रखने का फैसला किया है वही चुने गए आवेदनों की सूची सोमवार से यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम का ड्रॉ 16 दिसंबर को होगा। प्राधिकरण की शर्त यह थी कि जो एक बार में किस्त जमा कर आएगा उसको ही ड्रा में शामिल किया जाएगा। अगर ड्रा में प्लॉट बचे तो किस्तों में पैसे जमा करने वाले आवेदकों को भी मौका दिया जाएगा।
एक मुक्त पैसा जमा करने वाले 66094 आवेदक में से 60 मीटर प्लॉट के लिए 2774 आवेदन किए थे जबकि 90 मीटर के प्लॉट के लिए 2527 वहीं 120 मीटर के लिए 34977 लोगों ने आवेदन किया है इसी तरह 162 मीटर प्लॉट के लिए आवेदकों की संख्या 3442 है वहीं 200 मीटर प्लॉट के लिए 9824 और 300 वर्ग मीटर प्लॉट के लिए 1070 लोगों ने आवेदन किए है वही सबसे बड़े 2000 वर्ग मीटर प्लॉट के लिए 151 लोगों ने आवेदन किया है जबकि 40 हजार से अधिक लोगों ने किस्तों में पैसा जमा करने का प्लान भरा है।
लगभग 11 महीने तक रहेगा लोगों का पैसा प्राधिकरण के पास
यमुना प्राधिकरण को इस ड्रॉ से बहुत मोटी आमदनी होने का अनुमान है लोगों ने प्लाट के रजिस्ट्रेशन के तौर पर जो 10 परसेंट पैसा प्राधिकरण में जमा कराया है यमुना प्राधिकरण उस पैसे को लगभग 11 महीने में लौट आएगा जिन लोगों का ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट नहीं निकलेगा बिना किसी ब्याज। लेकिन प्राधिकरण को बैंक उस पैसे पर ब्याज देगा और उससे भी प्राधिकरण को आमदनी होगी।
किस्तों पर प्लॉट खरीदने वालों के सपनों पर फिरा पानी
जिन 40 हजार लोगों की चाहत यमुना प्राधिकरण में आशियाना बनाने की थी उनकी उम्मीदों पर यमुना प्राधिकरण ने पानी फेर दिया है। ऐसा लग रहा है कि उनके सपने अधूरे ही रह जाएंगे, किस्तों में प्लॉट खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें ड्रॉ से बाहर रखना उनके साथ धोखा है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.