“हर हाथ कलम मिशन” कि खैड़ी-भनौता से शिक्षाविद ने की शुरुआत।

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

शिक्षा के क्षेत्र में फिर एक बार नये वर्ष के आरम्भ में (हर हाथ कलम मिशन 2023) गाँव खैड़ी-भनौता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालिज से शुरुआत की गई। शिक्षा वो यंत्र है, जो हमारे बीच में से सभी भेदों को मिटा देती है और एक साथ आगे बढ़ने के काबिल बनाती है। नेतृत्व करने के लिए जीवन के चुनौतीपूर्ण रास्तों को बहुत आसान बना देती है। अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करना योग और ध्यान की तरह ही है क्योंकि इसके लिए भी एकाग्रता, धैर्य और समर्पण की आवश्यकता है। बिना शिक्षा के जानवर और मनुष्यों में कोई अंतर नहीं है।

शिक्षा सामाजिक, व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने का सबसे सक्षम यंत्र है। यह एक दवा की तरह है, जो लगभग सभी रोगों का इलाज करने की क्षमता रखती है। शिक्षा प्राप्त करने का मतलब केवल इतना नहीं है कि, नौकरी मिल जाये, इसका अर्थ है अच्छा व्यक्तित्व बनाना, स्वस्थ्य और तंदरुस्त रहना, स्वच्छता बनाए रखना, हर समय खुश रहना, सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करना, जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करना आदि। उचित शिक्षा का अधिकार सभी का जन्म सिद्ध अधिकार है, किसी को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोकना एक अपराध है। शिक्षा सभी संदेहों और अंधविश्वासों से मुक्त करने के साथ ही समाज को प्रभावित करने वाली सभी बुराईयों को हटाने में मदद करती है। बेहतर शिक्षित लोग बहुत आसान और सुरक्षित तरीके से परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा कर सकते हैं।

आयोजक कर्ता विकास तोंगड़ ने बताया कि “हर हाथ कलम मिशन” की शुरुआत शिक्षाविदों ने मिलकर इसी उद्देश्य से की है कि कोई भी हाथ बिना कलम के न रहे। हर हाथ में कलम चलाने की योग्यता हो, इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए खेड़ी-भनौता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज से शुरुआत की गई। हर हाथ कलम मिशन की टीम ने स्कूल के सभी छात्र और साथ ही सभी शिक्षकों को कलम भेंट की और उस कलम की ताकत को बड़ी सरल भाषा में बच्चों को समझाया गया।

हर हाथ कलम मिशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र नागर शिक्षाविद अच्छेजा, सनोज भाटी शिक्षाविद भोगपुर, संतराम प्रधानाचार्य, विक्रांत तोंगड़ पर्यावरणविद, प्रदीप तोंगड़ मोटिवेशनल स्पीकर व शिक्षक, मास्टर जितेंद्र, मास्टर कर्मपाल, कपिल चौधरी पत्रकार खेड़ी व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment