योगी बोले- लोगों को पहले यूपी से हूं बताने में आती थी शर्म, अब गर्व से कहते हैं

नोएडा। मुंबई में अपने संबोधन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोगों को अन्य राज्यों में जाकर यह बताने में शर्म आती थी कि वो यूपी के निवासी हैं, लेकिन अब लोग गर्व से बोलते हैं कि वो यूपी के रहने वाले हैं। सीएम ने कहा कि हमने साढ़े पांच साल में पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। सीएम ने आगे कहा कि हमने नौकरी में पारदर्शिता कायम की। उन्होंने कहा कि एक नियुक्ति पर भी उनकी सरकार में सवाल नहीं उठा।
मुंबई दौरे पर हैं योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का एक बड़ा लक्ष्य लेकर दो दिन के मुंबई प्रवास पर हैं। बता दें कि अगले महीने यूपी में इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन होना है। इसमें काफी संख्या में देश भर के बिजनैसमेन शिरकत करेंगे। उत्तरप्रदेश सरकार का कहना है कि इस समिट को लेकर देशभर के बिजनैसमेन में काफी उत्साह है। उन्होंने यूपी में निवेश करने की इच्छा जताई है।

Related posts

Leave a Comment