दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो, इन मार्गों पर जानें से बचें

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सोमवार को संसद मार्ग के पास रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने के मद्देनजर यातायात पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास कुछ रास्तों को यातायात के लिए बंद किया है।
वहीं, कुछ रास्तों पर यातायात डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, रोड शो दोपहर तीन बजे शुरू होगा।
दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अशोक रोड, संसद मार्ग, जय सिंह रोड, रफी मार्ग, जंतर-मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन यातायात के लिए बंद रहेगी।
ये मार्ग रहेंगे प्रभावित
रोड शो के चलते बाबा खड्ग सिंह रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्किल, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुईयां रोड, रायसिना रोड, टालस्टाय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाइओवर, तालकटोरा रोड, पंडित पंत मार्ग प्रभावित रहेंगे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment