ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
पर्थला गोल चक्कर पर सिग्नेचर ब्रिज की तर्ज पर बन रहे फ्लाईओवर के कार्य में अब ना के बराबर काम बचा है। पर्थला गोलचक्कर पर केबल सस्पेंशन पर बन रहे फ्लाईओवर का काम 12 जून तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। फ्लाईओवर के शुरू होते ही यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को रफ्तार मिलेगी। जल्द ही नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक की ओर से आने-जाने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा। फ्लाईओवर की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है, जो सभी मानकों पर खरी उतरी है। इसके शुरू होने की तारीख की घोषणा भी जल्द हो सकती है।
यहां सुबह शाम लगने वाला जाम फ्लाईओवर बनने के बाद खत्म हो जाएगा। खुद प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को फ्लाईओवर का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण एजेंसी ने 10 दिन का समय और मांगा था। सीईओ ने ट्रैफिक के लिहाज से फ्लाईओवर के नीचे के रास्तों का परीक्षण किया। जरूरत के हिसाब से उन्होंने फ्लाईओवर के नीचे गोल चक्कर बनवाए जाने के निर्देश दिए हैं। फ्लाईओवर खुलने से पहले शाहबेरी रोड पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के साथ ही टूटी नालियों को ठीक कराया जाएगा, ताकि सड़क थोड़ी और चौड़ी हो सके और आसानी से गुजर सकें। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस ब्रिज के खुलते ही एफएनजी समेत ग्रेनो वेस्ट की ओर से किए गए डायवर्जन को समाप्त कर दिया जाएगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.