ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहली अधिकारी जो लगातार दिख रही है सड़कों पर : सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कार्रवाई: मेधा रूपम

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

प्राधिकरण के ज्यादातर बड़े अधिकारी अपने कार्यालय में रहते है। सड़कों पर तो कभी कबार ही दिखाई देते थे। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) में अब एक ऐसी एसीईओ है जो कि आपको कभी भी सड़क पर दिखाई दे सकती। बारीकी से व्यवस्थाओं का निरीक्षण करती है गर्मी की परवाह किये बिना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम (ACEO MEDHA ROOPAM) आपको फील्ड में ही दिखाई देंगी।

एसीईओ मेधा रूपम ने मंगलवार को सेक्टर अल्फा टूू का भी निरीक्षण किया। सेक्टर में गदगी मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निरीक्षण के बाद एसीईओ ने जनस्वाथ्य विभाग की टीम और सभी कॉन्ट्रैक्टरों के साथ बैठक की। एसीईओ ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में सभी फर्में अपने एरिया में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम शहर की सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए सुबह करीब नौ बजे ही ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर उतर गईं। एसीईओ ने सबसे पहले सेक्टर अल्फा टू का जायजा लिया। सेक्टर में कूड़े का ढेर मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स साईंनाथ सेल्स एंड सर्विसेज पर चार लाख रुपये की पेनल्टी लगाई। एसीईओ वहां से जलपुरा गईं। गोशाला का भी निरीक्षण किया। गोषाला में बाउंड्री वॉल व अतिरिक्त शेड बनाने के निर्देश दिए। निरक्षण के बाद एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में जनस्वाथ्य विभाग की टीम और सफाई व्यवस्था से जुड़े कॉन्ट्रैक्टरों के साथ बैठक की। एसीईओ ने सभी फर्मों के निर्देश दिए कि रोज सुबह तय समय से सफाई और कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें। इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसीईओ ने सभी फर्मों से सफाई कर्मियों का ब्यौरा उनके कार्यक्षेत्र सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने सीएंडडी वेस्ट उठवाने के लिए टोल फ्री नंबर को सुचारू रखने गांवों में विशेष सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने सेक्टरों व गांवों की सफाई व्यवस्था देखने का अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment