नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
नोएडा फेज-2 पुलिस ने एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो ब्लूड और ग्रिंडर जैसी डेटिंग ऐप्स का दुरुपयोग कर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। आरोपी किशोर कुमार राघव (22), जो बुलंदशहर का रहने वाला है, और दीपक कुमार (20), जो सलारपुर का निवासी है, ने 20 से अधिक लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूले हैं। ये दोनों लंबे समय से नोएडा और आसपास के इलाकों में सक्रिय थे।
आरोपी एप्स पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर पीड़ितों को फंसाते थे और फिर उन्हें सुनसान जगह पर बुलाकर चोरी-छिपे आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। बाद में उन वीडियो का इस्तेमाल करके पीड़ितों को धमकी देकर उनसे पैसे मांगे जाते थे। पुलिस ने बताया कि किशोर 12वीं तक पढ़ा है, जबकि दीपक एक प्रसिद्ध कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रहा है। दोनों केवल नकद लेन-देन का इस्तेमाल करते थे ताकि ट्रांजेक्शन के जरिए उनकी पहचान न हो सके। इस गिरोह ने दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को भी निशाना बनाया है। पुलिस ने इनके पास से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए हैं और इस मामले की जांच जारी है। लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई भी इस तरह की गतिविधियों का शिकार हुआ हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।