महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। 12 अक्तूबर की रात गोली मारे जाने के बाद सिद्दीकी की लीलावती अस्पताल में मौत हो गई थी। इससे पहले पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस ने रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में छापेमारी के दौरान इन पांच आरोपियों को पकड़ा। बताया गया है कि ये आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे, जो सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी है। गिरफ्तार लोगों में से दो उत्तर प्रदेश, एक हरियाणा, और एक पुणे का निवासी है। पुलिस ने जानकारी दी कि इन बदमाशों ने यूट्यूब से हथियार चलाना सीखा था। मामले में आगे की जांच जारी है। वहीं, जीशान सिद्दीकी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर जांच की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.