किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 25 नवंबर को महापंचायत का आयोजन करने की घोषणा की है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। साथ ही, 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर धरना दिया जाएगा। किसानों ने यह भी ऐलान किया है कि सभी संगठनों के संयुक्त प्रयास से दिसंबर में दिल्ली कूच किया जाएगा। इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए जिले में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को घंघौला गांव में आयोजित पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हुई। पंचायत की अध्यक्षता रामकिशन सूबेदार और संचालन रवि नागर ने किया। किसान नेता पवन खटाना ने जानकारी दी कि 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में महापंचायत में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और संयुक्त मोर्चे के प्रयासों को मजबूत करें।