Noida पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल दो युवतियों समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग पिछले तीन महीनों से सक्रिय था और अब तक 24 से अधिक लोगों को फंसाकर 25-30 लाख रुपये की वसूली कर चुका है।
गैंग का काम करने का तरीका
गिरोह इंटरनेट पर डेटिंग वेबसाइट और ऐप्स पर एक्टिव रहता था। “मीट रियल गर्ल्स दिल्ली” जैसे लिंक के जरिए लोगों को आकर्षित किया जाता था। इन प्लेटफॉर्म्स पर महिला मित्र की तलाश करने वाले व्यक्तियों का मोबाइल नंबर रिकॉर्ड किया जाता था। इसके बाद आरोपियों की तरफ से फोन कर मीठी-मीठी बातें की जाती थीं और व्हॉट्सएप पर सुंदर तस्वीरें भेजी जाती थीं। लड़की से मिलने का झांसा देकर 5-10 हजार रुपये ऐंठे जाते थे। इसके बाद टारगेट को किसी सुनसान जगह पर बुलाया जाता था। गैंग की युवती वहां पहुंचकर कार में बैठती थी, जिसके तुरंत बाद गैंग के अन्य सदस्य भी कार में आ जाते थे। वहां टारगेट की वीडियो बनाकर उसे रेप या छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती थी। बदनामी के डर से पीड़ित व्यक्ति आरोपियों की मांग मानकर उन्हें लाखों रुपये ट्रांसफर कर देता था।
पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल Noida शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 23 नवंबर को एक युवक से इस गैंग ने 2.40 लाख रुपये की वसूली की। युवक ने और पैसे न होने के कारण परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उसकी जानकारी के जरिए आरोपियों तक पहुंची।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी लालू यादव, अंजली, अंकित, ललित और सोनिया के रूप में हुई है। लालू यादव इस गैंग का मास्टरमाइंड है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इतिहास में बीए कर चुका लालू अमीर बनने के लालच में इस अपराध के रास्ते पर चला गया। उसकी प्रेमिका भी इस गैंग को चलाने में उसकी मदद कर रही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर अपनी जानकारी साझा न करें और सतर्क रहें।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.