कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी‘ को लेकर भारत और विदेशों में विवाद जारी है। फिल्म को पंजाब में रिलीज नहीं किया गया, वहीं ब्रिटेन में भी खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए। ब्रिटेन में दर्शकों को डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते कई सिनेमाघरों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है।
ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इन प्रदर्शनों पर चिंता जताते हुए कंगना की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का समर्थन किया है। उन्होंने ब्रिटिश संसद में कहा कि किसी भी व्यक्ति की अभिव्यक्ति को दबाने की कोशिश का विरोध होना चाहिए। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने विचार साझा किए, जिसे कंगना ने रिपोस्ट करते हुए भारतीय नेताओं और नारीवादियों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है।
कंगना ने लिखा, “ब्रिटिश सांसद ने मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए आवाज उठाई, लेकिन भारतीय राजनेताओं और नारीवादियों ने अब तक चुप्पी साध रखी है।” गौरतलब है कि 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1975 में भारत में लगे आपातकाल की घटना पर आधारित है। इसमें कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।