Greater Noida Authority /कपिल चौधरी: डीएफसीसी रूट के अंतर्गत जनपद गौतम बुध नगर मध्य रेलवे के अंतर्गत गाजियाबाद टूंडला रेलवे क्षेत्र के किलोमीटर 1412/1113 के संपर्क संख्या 146 पर 6 लाइन सेतु का निर्माण होना है। वहां पर कुछ खसरों में किसानों के द्वारा निर्माण करा हुआ है जिसको आज प्राधिकरण के द्वारा हटा करके निर्माण कंपनी को कब्जा दिलवा दिया गया जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ग्राम पल्ला और थापखेड़ा में अवैध निर्माण को तोड़ा गया है ग्राम पल्ला के खसरा संख्या 711, 608, 728, 605, 607, 712, 730, 731 ग्राम थापखेड़ा के खसरा संख्या 207, 208 इन खसरों पर निर्माण और फसल खड़ी थी जिसको प्राधिकरण द्वारा हटा दिया गया है।
Greater Noida Authority: महाप्रबंधक एके सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव ने दिखाई पूरी ताक़त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाया है और निर्माण कंपनी को मौके पर कब्जा प्राप्त कर दिए रहे। महाप्रबंधक एके सिंह का कहना है कि सेतु के निर्माण में जो अवरोध आ रहा था उसको साफ करके निर्माण कंपनी को कब्जा दिलवा दिया गया है। सेतु का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.