Greater Noida: KCC College की दिखी मनमानी…., फाइन ना देने पर छात्र को परीक्षा से किया बाहर! देखे पूरी खबर

Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कॉलेज से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ कॉलेज परिसर ने अपनी मनमानी करते हुए एक छात्र को परीक्षा से निलंबित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि मामला ग्रेटर नोएडा के KCC College का है। जहाँ परीक्षा परिसर से बाहर खड़े एक छात्र ने कॉलेज द्वारा की जा रही मनमानी को उजागर किया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

KCC College की मनमानी से इस कदर परेशान हो रहे छात्र

जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो Greater Noida स्थित केसीसी कॉलेज का है। जहाँ एक छात्र परीक्षा के समय परीक्षा परिसर से बाहर नज़र आ रहा है। बता दे कि वीडियो में छात्र ये कहता सुनाई दे रहा है कि उसे KCC College के परीक्षा परिसर से बाहर निकाल दिया गया है। साथ ही प्रेक्टिकल की परीक्षा से बेदखल कर दिया गया है। आइए जानते है ग्रेटर नोएडा स्थित केसीसी कॉलेज ने आखिर किस आधार पर इस छात्र को परीक्षा से बेदखल किया है।

Greater Noida में पहले भी सामने आ चुके है ऐसे मामले

दरअसल वीडियो में छात्र से जब पूछा गया कि उसे Greater Noida स्थित केसीसी कॉलेज द्वारा परीक्षा से क्यों निलंबित किया गया तो जवाब में छात्र ने अटेंडेस कम होने की बात सामने रखी। छात्र ने बताया कि उसकी अटेंडेस कम थी। जिसके कारण उसे परीक्षा परिसर से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि KCC College के अलावा भी कई दभा ग्रेटर नोएडा के कॉलेज द्वारा अटेंडेंस का हवाला देते हुए किसी छात्र को निलंबित किया है। इससे पहले भी कई छात्र इस बात पर धरना दे चुके है। मगर सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक कॉलेज परिसर द्वारा इस तरह की मनमानी चलती रहेगी।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment