ISKCON ग्रेटर नोएडा द्वारा द्वितीय वार्षिक वैष्णवी पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की नेशनल सेक्रेटरी एवं बड़ा बिजनेस वूमेन श्रीमति श्वेता भाटिया ने किया। उन्होंने भगवान की आरती और नारियल तोड़कर यात्रा को प्रारंभ किया और इस्कॉन को अपने दिल के करीब बताते हुए कहा कि यहां आकर वे अपनी सभी परेशानियां भूल जाती हैं। उन्होंने इस आयोजन को इस्कॉन ग्रेटर नोएडा के इतिहास में ऐतिहासिक बताया और माताओं के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे इस आध्यात्मिक प्रयासों में योगदान देती रहेंगी।
ISKCON : 3 सेक्टरों से गुज़रते हुए पूरी हुई यात्रा
पदयात्रा की शुरुआत सेक्टर अल्फा-2 स्थित गुरुद्वारे से हुई और सेक्टर डेल्टा-1, डेल्टा-2 होते हुए इस्कॉन सेंटर, सेक्टर जीटा-1 में संपन्न हुई। श्रीमान अतुल कृष्ण दास प्रभुजी के मार्गदर्शन और पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। दिल्ली, नोएडा, पूना, मेरठ सहित कई शहरों से आए भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पदयात्रा के दौरान कीर्तन, मृदंग, करताल की ध्वनि से संपूर्ण शहर कृष्णमय हो गया। साथ ही ISKCON के पदयात्रा में नुक्कड़ नाटक, प्रसाद और धार्मिक पुस्तकों के वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें हरिनाम संकीर्तन के महत्व को समझाया गया।
राधा देवी जी ने कही ये बात
पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी ने बताया कि इस पदयात्रा का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण के नाम और शिक्षाओं को जनमानस तक पहुंचाना और भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करना है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दिल्ली, उत्तराखंड, मेरठ और हरियाणा सहित कई शहरों में 28 पदयात्राएं आयोजित की गईं, और भविष्य में भी वे अपने गुरु परम पूजनीय लोकनाथ स्वामी महाराज, श्रील प्रभुपाद और भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता के लिए यह अभियान जारी रखेंगी। ISKCON पदयात्रा के इस अवसर पर उपस्थित भक्तों के लिए मंदिर में स्वादिष्ट प्रसादम की भी व्यवस्था की गई, जिससे सभी ने इस आयोजन का आनंद उठाया।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.