Greater Noida: आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिंदर भाटी के नेतृत्व में एसडीएम अनुज नेहरा को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने ग्राम पंचायतों की समाप्ति के बाद से गांवों की स्थिति बिगड़ने और सरकारी ज़मीनों पर हो रहे अवैध कब्ज़ों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि जिन गाँवों की ज़मीन का अधिग्रहण किसानों की सहमति से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया गया है, वहाँ आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत की एलएमसी ज़मीन का अब कोई अता-पता नहीं है और सरकारी ज़मीनों पर अवैध कॉलोनियां बनती जा रही हैं।
Greater Noida: किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय महासचिव मास्टर मनमिंदर भाटी ने कही ये बात
ज्ञापन में भाटी ने बताया कि खेल के मैदान, बारातघर, चिकित्सालय, पुस्तकालय, ओपन जिम, तालाब और गरीबों को पट्टे हेतु ज़मीन का उपयोग होना चाहिए था, लेकिन इनका उपयोग अवैध निर्माणों में हो रहा है। बिसरख जैसे गाँवों की तर्ज़ पर श्यौराजपुर, खोदना कला, कैलाशपुर, तिलपता, रूपवास, खेडी भनौता, सुनपुरा, बैदपुरा और जानसवाना जैसे गांवों में अभी तक खेल मैदान या बारातघर का शुभारंभ तक नहीं हुआ है।
भाकियू मंच ने प्रशासन से की ये मांग
बता दे कि Greater Noida में भाकियू मंच ने प्रशासन से मांग की है कि 30 जुलाई तक सरकारी ज़मीन को चिह्नित कर गांव की भलाई के लिए उसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। विफल रहने की स्थिति में ग्रामीण तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु राणा, जिला प्रभारी अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष विकास कलशन, दानिश खान और अन्य किसान भी उपस्थित रहे।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
मुसलमान दरी बिछाएंगे… लालू राज करेंगे’, दामाद आयोग वीडियो पर गरमाया सियासत
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.