Share News दिल्ली
निर्भया मामले में दोषियों को फांसी दिये जाने की तारीख से दो दिन पहले मेरठ जेल के जल्लाद पवन जल्लाद ने गुरुवार को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष ड्यूटी पर आमद दर्ज करा दी.
अधिकारियों ने बताया कि पवन जेल परिसर में रहेंगे और शुक्रवार को रस्सी की मजबूती तथा अन्य चीजों की जांच करेंगे. पवन तीसरी पीढ़ी के जल्लाद हैं. निर्भया मामले में चार अभियुक्तों को एक फरवरी को फांसी पर लटकाया जाना तय हो चुका है, लेकिन उन्हें उस दिन फांसी दिये जाने की संभावना नहीं है क्योंकि अभियुक्तों में से एक ने बुधवार को राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दायर की. एक अन्य ने उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की है.
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.