ग्रेटर नॉएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 के निवासी एडवोकेट आदित्य भाटी का प्राधिकरण के सी.ई.ओ माननीय नरेंद्र भूषण से अपील कि, और उनका कहना कि इन दिनों ऐसी समस्या कि तरफ डालना चाहता हूं जिसके कारण रेजिडेंट अत्यंत परेशान है और इस कारण जिनका विश्वास प्राधिकरण से उठता जा रहा है । अभी कुछ समय पहले भी जब सेक्टर में 24 मीटर रोड का निर्माण हुआ था उसी समय हमने लगातार गलत तरीके एवं अत्यधिक मात्रा में बन रहे ब्रेकर की शिकायत कई माध्यमों से कि थी परन्तु अभी तक वो सभी ब्रेकर ज्यू के त्यू है जिसके कारण अब तक भी मनमाने तरीके से लोग ब्रेकर बनवा रहे है जोकि अविधिक है और मानकों के अनुरूप नहीं है ,लेकिन सेक्टर के नियमित देखरेख के लिए यहां के तैनात कर्मी इस बात से अनभिज्ञ है और उनका इसपर शायद रोकथाम न करने के कारण ये और ज्यादा बढ़ते जा रहे है,यहां रेजिडेंट मनमाने तरीके से गली बंद करने एवं ब्रेकर लगाने में संकोच तक नहीं करते ऐसे कुछ चंद लोगो की वजह से बहुत सारे रेजिडेंट का सेक्टर में रहना दूभर होता जा रहा है और लोग यहां से पलायन तक करने को तैयार है जिससे हमारे सेक्टर एवं प्राधिकरण दोनों की छवि धूमिल हो रही है । संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि इस बढ़ती गंभीर समस्या को तुरंत संज्ञान में लेकर बिना किसी कमेटी के हस्तक्षेप के नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.