नॉएडा (कपिल कुमार) : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते रविवार को नोएडा ट्रैफिक पुलिस और 7X वेलफेयर टीम के सौजन्य से डीएनडी पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसमे टीम के सदस्यों द्वारा हाथ मे विभिन्न प्रकार के संदेशात्मक पोस्टर पकड़ कर दिल्ली से नोयडा और नोयडा से दिल्ली दोनो तरफ आने-जाने वाले लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
लोगो को सही लेंन में चलने , बेल्ट लगाने और कम स्पीड में चलने के लिए बताया गया। कार वाले, ट्रक वाले जो भी उधर से गुजर रहे थे उन्होंने टीम के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया। कुछ 2 पहिया वाले बिना हेलमेट के थे जिन्हें हेलमेट के बारे में बताया गया। अगले सप्ताह भी जागरूकता अभियान किसी और चैराहे पे रखा जाएगा।
इस अभियान में 7x वेलफेयर टीम के सदस्यों के साथ विंग कमांडर श्री बक्शी, ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर श्री आशुतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार ट्रैफीक टीम के साथ और अतुल चौधरी जी का साथ भी मिला। टीम लगातार पिछले कई महीनों से सड़क सुरक्षा का अभियान चला रही है और ट्विटर के माध्यम से भी सुझाव और जागरूकता जारी रहती है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.