नॉएडा में चला सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ महा अभियान।

नॉएडा (कपिल कुमार) : इस मुहीम में भाग लेते हुए सामाजिक संस्था ग्लोबल फाउंडेशन (दिल्ली) और ए रुपया ए डे द्वारा सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाचे सोसायटी में आर्ट एंड क्राफ़्ट प्रतियोगिता का आयोजन गया।

बच्चो के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का बिषय था स्वच्छता और हमारा पर्यावरण। बच्चों के लिए आयोजित यह विशेष कार्यक्रम, नोएडा प्राधिकरण द्वारा घोषित विषयगत प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए संयोजित किया गया था, जिसमे लग भाग 50 बच्चों ने भाग लिया और अपना रचनात्मक प्रतिभा का निदर्शन दिया; उनमे से सबसे ज्यादा भागीदारी पेंटिंग और मॉडल मेकिंग वर्ग रहा।

नोएडा प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के लिए प्रविष्टियों का अंतिम चयन एक जूरी द्वारा किया गया, जिसमें आर्किटेक्ट से लेकर, डिज़ाइनर/पेंटर, ब्लॉगर, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रैक्टिशनर अवं वरिष्ठ कॉर्पोरेट कार्यकारी भी शामिल थे। लोटस पनच निवासी श्रीमती कविता गुप्ता ने बच्चो की प्रतिभा कि सरहना करते हुए कहाँ के आज के बच्चे बहुत ज्ञानी और प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने कहाँ , आज कि इस आयोजन को सफल बनाने में श्री देवेश मिश्रा, श्री आर पि खुराना, श्रीमती गार्गी बर्वे दिवेकर, श्री विकास शर्मा, श्री प्रशांत शर्मा, श्री आशीष पोदार जैसे कई महानुभाव का बहुत योगदान रहा।

लोटस पानाचे के सभी निवासी लगातार स्वच्छता के प्रति अपना जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं और नॉएडा अथॉरिटी के साथ अपना भागीदारी देते आये हे। पीसले 06 फ़रबरी को आयोजित नॉएडा सफाई अभियान में भी यहाँ के निवासिओने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। लोटस पानाचे निवासी डॉ प्रणब ज पातर ने कहाँ इस बार सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का संग्रह सोसाइटी के हर टावर पर कलेक्शन पॉइंट बिठा कर किया गया।

आज के इस कार्यक्रम के सभी आयोजकों अवं संयोजको को हार्दिक बधाई देते हुए के श्री आशीष गुप्ता ने बताया – साइज़ेन ग्लोबल, मेडिस्प्री, WCN, वाकिंग मार्ट, लोटस पानाचे फैसिलिटी मैनेजमेंट अवं NYUS का भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने कहाँ ऐसे कार्यक्रम सोसाइटी में लगातार आयोजित होना चाहिए ताकि पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ साथ लोगो में भाईचारा बना रहे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment