रोंग साइड जाने से रोकने पर हुई कांस्टेबल से मारपीट

नोएडा | शालू शर्मा :
नोएडा सेक्टर 62 स्थित शिप्रा अंडरपास पर एक स्कार्पियो गाडी रोंग साइड जा रही थी। उसे देख वहाँ मौजूद कांस्टेबल ने गाडी चालक को रोकने की कोशिश की। परन्तु उस गाडी को रोकना कांस्टेबल को ही महंगा पड़ गया। गाडी चालक ने कांस्टेबल के साथ बदतमीजी से बात और मारपीट की।दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई।
कांस्टेबल का नाम अभिषेक सिंह है और उनकी पोस्टिंग ट्रैफिक विभाग में है। कास्टेबल ने स्कार्पियो चालक पे आरोप लगते हुए बताया की उसकी वर्दी भी फाड़ दी गयी।सेक्टर – 58 पुलिस ने मौके पे पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान की जा चुकी है। आरोपी का नाम शुभम और उसका पता 16 एवेन्यू गौर सिटी 2 बताया गया है। सेक्टर 58 एसओ ने जानकारी दी कि कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी शुभम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment