नोएडा |आर्य सागर खारी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के दौरान ,गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने यातायात से संबंधित मुद्दों के बेहतर प्रबंधन और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड सेफ्टी सेल का गठन किया। सड़क सुरक्षा सेल के गठन के समय, गौतम बुध नगर की सड़कों का अध्ययन करने के उद्देश्य और यातायात से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए जिला प्रशासन, परिवहन विभाग,गैर-सरकारी संगठनों (NGO) ,स्वयं सेवी समूह के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय साझा किये गये ।
रोड सेफ्टी सेल ने बेहद गंभीर विषय “ फेक व घटिया हेलमेट ” के प्रयोग से होने वाली गंभीर परिणाम के बारे में जागरूक किया। साथ ही जिन लोगो ने नकली व घटिया हेलमेट पहना था उनका हेलमेट उनके हाथो से तुड़वाया गया और बाद में उन्हें अच्छी गुवात्तता वाले हेलमेट भी दिया गयाI हैरानी की बात यह रही कि NCC की छात्राओ ने हथोड़े की छोटी सी चोट पर ही फेक व घटिया हेलमेट को तोडा, जो फेक हेलमेट के प्रयोग कि गंभीरता को दर्शाता है, कि कैसे ये नकली व घटिया हेलमेट दोपहिया वाहको के लिए जानलेवा हैI DCP (ट्रैफिक) ने कहा कि, ट्रैफिक पुलिस जल्द ही एक अभियान चलाएगी और गौतमबुद्धनगर में फेक व सब-स्टैंडर्ड हेलमेट के विक्रेता और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के मुहिम “नोएडा के लोगो का नारा रहा “फेक और घटिया हेलमेट से वास्ता नहीं हमारा “इस में योगदान देने के लिए, NGO ,स्वयंसेवी समूह, निवासी कल्याण संघ, बाजार संघ व अन्य सम्मानित व्यक्तिगत (बाइकर ,रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ) ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया I

यातायात पुलिस ने “नोएडा के लोगो का नारा रहा –फेक और घटिया हेलमेट से वास्ता नहीं हमारा” मुहीम को आगे ले जाते हुए नोएडा 7एक्स के कुछ हेलमेट विक्रेताओ के पास ये जागरूकता अभियान चलाया गया और जिन विक्रेताओ के पास फेक व घटिया हेलमेट पाया गया, उनको बताया गया कि वे जल्द ही फेक व घटिया हेलमेट कि बिक्री बन्द कर दे और सिर्फ आईएसआई वाले हेलमेट ही बेचे। जैसा कि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पहले ही आदेश दे दिया है ,कि हेलमेट BIS की अनिवार्य सूची में है,और नकली व घटिया हेलमेट का निर्माण व बिक्री गैर कानूनी है,तथा सम्बंधित विभाग नकली व घटिया हेलमेट बनाने व बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिए कानूनी तौर पर बाध्य होंगे ,जो कि 1 जून 2021 से लागू होने जा रहा है
हेलमेंट जागरूकता अभियान को नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ ट्रैक्स दिल्ली की NGO और नोयडा की 7एक्स वेलफेयर टीम के तत्वावधान में किया गया।
नोयडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से टी इस आई आशुतोष कुमार सिंह जी और वरण कुमार, प्रवेश कुमार, प्रिंस शर्मा का सहयोग प्राप्त हुआ।