नोएडा। सेक्टर-63 छिजारसी में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर बिना मान्यता के 12वीं कक्षा तक स्कूल संचालित हो रहा है। शिक्षा माफियां के खेल में फंस नौ बच्चों का एक साल बर्बाद हो गया है। सरस्वती वंदना एकेडमी ने बिना मान्यता के ही 10वीं में एक औ 12वीं में आठ बच्चों का प्रवेश लिया।
बच्चे वर्षभर से शुल्क दे रहे थे, जबकि बच्चों का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में पंजीकरण ही नहीं हुआ था। पीड़ित छात्रों ने डीआइओएस और बीएसए से मामले की शिकायत की है।
सरस्वती वंदना एकेडमी स्कूल की मान्यता पांचवीं कक्षा तक है, जबकि स्कूल खुलेआम नर्सरी से 12वीं कक्षा तक चल रहा है। हर साल छात्रों का प्रवेश लिया जाता है। दूसरे स्कूलों में सांठगांठ कर बच्चों का बोर्ड में पंजीकरण करा दिया जाता है। कक्षाएं अपने स्कूल में ही चलाते हैं, जबकि उनका पंजीकरण दूसरे स्कूल से होता है। इस बार किसी कारण स्कूल ऐसा कराने में असफल रहा।
छात्रा स्वादिया मंसूरी ने बताया कि प्रवेशपत्र के लिए वह लगातार स्कूल का चक्कर लगा रही थी। 15 फरवरी तक प्रतिदिन प्रवेशपत्र देने का आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन जब परीक्षा शुरू होने पर भी प्रवेश पत्र नहीं मिला तो उनको पूरा मामला समझ में आया।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.