एपीजे स्कूल द्वारा किया गया फीस रेगुलेटरी कमैटी के आदेशों का पालन

ग्रेटर नोएडा में स्कूल में चल रही फीस की मनमानी पर कुछ दिन पहले डी एम द्वारा उठाये कदम का आज परिणाम देखने को मिला | ग्रेटर नॉएडा स्थित एपीजे स्कूल ने शुल्क नियामक समिति द्वारा दिये गये आदेश का अनुपालन का अच्छा कदम उठाया |
आपको बता दे की बीते समय गौतमबुद्ध नगर के डी एम की अध्यक्षता वाली फीस रेगुलेटरी कमेटी ने फीस के बढ़ोतरी के खिलाफ ऐपीजे स्कूल नोएडा पर 5 लाख का जुर्माना लगाया था | जिसके चलते स्कूल द्वारा 5 लाख जुर्माने का चेक समिति को उपलब्ध करा दिया गया है। इतना ही नहीं स्कूल की द्वारा बढ़ाई गयी फीस को भी वापस दिया गया है |
पिछले दिनों ग्रेटर नॉएडा के 14 स्कूल के खिलाफ कमैटी को शिकायत मिली थी जिसके चलते गौतमबुद्धनगर के डीएम बीएन सिंह की फीस रेगुलेटरी कमैटी ने कई विद्यालय को सतर्क करते हुए जुरमाना लगाया था और जुरमाना न देने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने का फैसला भी किया था |
हमे आशा है की बाकि स्कूल भी जल्द ही समिति के आदेश का पालन कर अपने स्कूल की मान्यता को बचा लेंगे |

Related posts

Leave a Comment