एसीईओ से मिले गौतम बुध नगर विकास समिति के सदस्य, सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर की मांग

ग्रेटर नोएडा कपिल चौधरी

सर्विस लेन पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता हेतु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग से गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने की मुलाक़ात। समिति द्वारा सर्विस लाइन पर इन जगहों के सर्वे किए गए थे जिन जगहों पर लगातार पैदल चल रहे राहगीर दुर्घटनाओं से ग्रसित हो रहे है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता के बारे में सूचित करना चाहते हैं। समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने बताया कि पिछले काफी समय से स्पीड ब्रेकर के अभाव में काफ़ी पैदल राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है जिसका प्रमुख कारण गाड़ियो की ओवर स्पीडिंग है और कई बार यह दुर्घटनायें इतनी गंभीर होती है कि लोगो की पैर की हड्डी तक टूट गई और रॉड का सहारा लेना पड़ा। कई वृद्ध और बच्चे विपरीत आने वाले वहनों से दुर्घटना का शिकार हो गये। इसमें मुख्य रूप से सेवियर ग्रीनार्च का मुख्य गेट के सामने सर्विस लेन और कमर्शियल गेट, हिमालय प्राइड, समृद्धि, चेरी काउंटी गेट, चेरी काउंटी चौकी और मंदिर के पास की सर्विस लाइन, उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल के मुख्य गेट के पास इत्यादि स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके लिये समिति के सदस्यों द्वारा सर्वे किया गया है। समिति का प्रस्ताव है कि यहाँ पर रबर युक्त स्पीड ब्रेकर या अगर सीमेंट के ब्रेकर बना रहे है तो छोटे छोटे अंतराल पर ब्रेकर का निर्माण करे ताकि ओवर स्पीड की गाड़ी ब्रेकर से आकर ना पलटे। समिति द्वारा ऐसी दुर्घटनाओं की एक प्रतिलिपि डीसीपी/ एसीपी ट्रैफिक को भी भेजी जाएगी ताकि ऐसी दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। मीटिंग में रश्मि पाण्डेय, अनूप कुमार सोनी एवं नमित रंजन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment