ग्रेटर नॉएडा: बसपा सुप्रीमो ने 7 साल के बाद ग्रेटर नोएडा में किसी रैली में भाग लिया और नॉलेज पार्क 3 में रैली को संबोधित करते हुए गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सतबीर नागर के लिए लोगों से भावनात्मक रूप से वोट मांगते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मैं गौतम बुध नगर की बेटी हूं ,बादलपुर मेरा गांव है ।बसपा प्रत्याशी को जिताया तो समझो अपनी बहन को जीता रहे हो। मैंने इस जिले को बनाया। शिक्षा के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय बनाया। 4 सरकारी स्कूल खुलवाए। मान्यवर काशीराम जी के नाम से अस्पताल का निर्माण कराया का बनवाया है । गांवो ओर सेक्टरों का सर्वांगीण विकास कराया।दूसरी दलों की सरकारों ने गौतम बुध नगर की हमेशा उपेक्षा की है।आज सडकें टूटी हैं,बिल्डर राज है और लोग अपना मकान पाने के लिए दर-2 भटक रहे है,अपराध लगातार बढ रहे है और गरीबों की कोई सुनवायी नही हो रही है।
उन्होने आगे कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो जेवर एयरपोर्ट का कराएंगे निर्माण ।
किसानों को वाजिब मुआवजा दिलाएंगे और गौतम बुध नगर की समस्याओं को विशेष रूप से करेंगे हल।
मैं बादलपुर ही नही समूचे गौतमबुध नगर की बेटी हूँ।बेटी होने के नाते मुझे वोट दीजिए
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.