आर डब्लू ए ने रखरखाव में आधा खर्चा की जिम्मेवारी का किया विरोध।

ग्रेटर नॉएडा : प्राधिकरण ने आरडब्लूए को जो मान्यता देने की बात कही वह पार्क, ग्रीन बेल्ट बारात घर, स्ट्रीट लाइट आदि रखरखाव मैं जो खर्चा आएगा उसका आधा खर्चा प्राधिकरण देगा और आधा खर्चा आर डब्लू ए पर जिम्मेवारी सौंपी है कि वह खर्च करेगा जोकि बिल्कुल गलत है जिसका शहर की आर डब्लू ए काफी विरोध कर रही है फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि इसका हम विरोध करते हैं क्योंकि आर .डब्लू.ए के सदस्य तकनीकी एक्सपर्ट नहीं होते और उनका अपना रोजगार व्यवसाय या अपनी नौकरी होती हे वो मात्र अपना समय देकर सेक्टर की बेहतरी के लिए काम करते हैं
आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण से पहले भी हमने मांग की है की रखरखाव एवं विकास का कार्य प्राधिकरण अपने पास ही रखें और आरडब्ल्यूए के हिस्से में ना डालें सबसे प्रमुख बात ये हैं कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण के ऊपर ही भरोसा करके अपना आशियाना बनाता है कि उसको अच्छी सुविधाएं मिलेंगी कोई भी नई प्रक्रिया अलोटी के विश्वास को ढिगा देगी और निश्चित तौर पर शहर बदहाली की तरफ चला जाएगा
महोदय इस शहर को बसने में 20 वर्ष लग गए लेकिन बर्बाद होने के लिए 1 वर्ष ही काफी है


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment