पंजाब विधायक खैरा के यहाँ पड़ा ईडी का छापा।

दिल्ली | श्रुति नेगी
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंजाब विधायक खैरा सहित परिवार के सदस्यों अथवा जेल में बंद हुए लोगो के घर में मारा छापा। ये मनी लॉन्ड्रिंग का केस 2015 के फजिल्का ड्रग तस्करी और फेक पासपोर्ट रैकेट से भी जुड़ा हुआ है। 2017 में खैरा आप से विधायक चुने गए थे जिसके बाद 2019 में उन्होंने आप छोड़कर अपनी पंजाब एकता पार्टी बनाई थी। ईडी ने खैरा के पंजाब में नौ और राजधानी दिल्ली में दो जगा छापा मारा। यहाँ तक की ईडी ने खैरा के दामाद इंदरजीत सिंह जोहाल के घर भी की छान-बीन की।
केंद्रीय एजेंसी का कहना है की विधायक खैरा का ड्रग्स और फ़र्ज़ी पासपोर्ट मामले के आरोपियों के साथ संबंध है। इस सब के दौरान चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में आपने निवास में बैठे खैरा ने पत्रकारों को ये बयान दिया है की वे गलत नहीं है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। ईडी के आरोपों के मुताबिक खैरा सक्रिय तोर से पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स तस्करी कराने में शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment