श्रीमती सती सुरेश कुमार को अध्यक्ष-खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के पद नियुक्त।

ग्रेटर नोएडा | कपिल कुमार :

जनपद गौतमबुद्धनगर में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) ने सैक्टर 51 (केंद्रीय विहार) नोएडा निवासी श्रीमती सती सुरेश कुमार को अध्यक्ष-खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ (जनपद- गौतमबुद्धनगर) के पद पर नियुक्त किया । उनकी नियुक्ति करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार है जिसे निखारकर सामने लाने की आवश्यकता है ।
इससे पूर्व जनपद की काफी प्रतिभाओं ने कुश्ती, गोल्फ, क्रिकेट, जूडो कराटे, नृत्य, मॉडलिंग,गायन आदि क्षेत्रों राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। स्वयं जनपद के जिलाधिकारी सुहास एल वाई जी एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी रहे है जिनका चयन टोक्यो ओलम्पिक 2021 के लिए हुआ है। इसीलिये जनपद में खेल संस्कृति से जुड़ी प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से सती सुरेश कुमार (नृत्यांगना) को अध्यक्ष खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ गौतमबुद्धनगर नियुक्त किया गया है।नवनियुक्त अध्यक्ष सती सुरेश कुमार ने संस्था द्वारा उन्हें खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दिए जाने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका प्रयास जनपद की प्रतिभाओं को समुचित अवसर प्रदान करना होगा।
इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अनिल भाटी, श्वेता त्यागी-अध्यक्ष नोएडा महानगर, अलका भट्ट-अध्यक्ष नोएडा देहात, विमलेश शर्मा-अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, मनोज झा आदि उपस्थित रहे।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें

Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment